News portals सबकी खबर (पच्छाद)
सिरमौर के उपमंडल पच्छाद में तकरीबन 8 साल पहले बनी तीन मंजिला धर्मशाला एवं शापिंग कांप्लेक्स सुबह अचानक धाराशायी हो गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है फिर भी प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। इस भवन को पंचायत की ओर से बनाया गया था। जब यह भवन बना था तो उस समय ही इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे थे। इसके बाद इस भवन को अनसेफ भी घोषित किया गया था।लिहाजा, इस भवन में बनी दुकानें खाली थी। गनीमत यह भी रही कि भवन गिरने के दौरान कोई इसकी चपेट में नहीं आया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े 8 बजे पंचायत की धर्मशाला गिर गई। इसे 8 वर्ष पहले बनाया गया था। एनएच 907A पर स्थित नैनाटिक्कर वासियों को जैसे ही घटना का पता चला तो यहां हबड़ादबड़ी मच गई। और सभी घटना स्थल की तरफ भागते नजर आए। धर्मशाला के एकाएक गिरने का नजारा साथ लगते किला क्लांच गांव में साफ देखा गया। घटना के वक्त मानों वहां धुएं के गुब्बार उठ गए। स्थानीय लोगों व अधिकारियों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। उधर, पंचायत प्रधान शिशु देवी ने बताया भवन को अनसेफ घोषित किया गया था। उन्होंने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Recent Comments