News portals-सबकी खबर
थाना सुजानपुर के तहत दिया पंचायत सपाहल के चोरी गांव व्यक्ति को ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है धोखाधड़ी के तहत करीब पौने तीन लाख रुपए ठगे गए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया ऑनलाइन उसके कुछ पैसे कट रहे थे, जिसके बारे में उसने कस्टमर केयर में फोन करके पैसेकाटने की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद कस्टमर केयर की ओर से उसे फोन आया और कहा कि आपके फोन में सेटिंग खराब हो गई है। आप अपना अकाउंट नंबर बताइए और पैसे ट्रांसफर करिए। यह पैसे आपको 12 घंटे के बाद वापस आ जाएंगे।
उसके बाद उस व्यक्ति ने थोड़ी देर बाद करीब अढ़ाई लाख रुपए किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन पैसे वापस नहीं आए। अगले दिन जब उसने कस्टमर केयर पर फोन करके पैसे वापस नहीं आई कि शिकायत की तो उसे फिर बातों में उलझाया गया और कहा कि फोन की सेटिंग अभी पूरी सही नहीं हुई है आप कुछ राशि और जमा करवाइए। उस व्यक्ति ने करीब 38 हजार और उनके बताए खाते में जमा करवाए, लेकिन उसके बाद कोई पैसा उसे वापस नहीं आया। व्यक्ति ने इस ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत थाना सुजानपुर में दर्ज करवाई है।
Recent Comments