News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो का मामला सामने आया है। इस डिपो के चालक को शराब पीकर बस चलाते हुए पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर सवा 12 बजे शिमला से हमीरपुर के लिए रवाना हुई बस जब टुटू से आगे निकलकर घणाहट्टी के मोड़ों से गुजर रही थी, तो सवारियों ने पाया कि चालक सही तरीके से बस नहीं चला रहा है। कुछ देर बाद उन्होंने बस कंडक्टर को इसके बारे में सूचित किया और बस रुकवाने के लिए कहा।
जब बस रुकवाई गई, तो पाया गया कि चालक ने शराब पी रखी थी। एचआरटीसी प्रबंधन और हमीरपुर डिपो के आरएम को इस बारे में सूचित किया गया। इसके बाद अन्य चालक को बुलाकर बस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया और नशे में धुत्त चालक का मेडिकल करवाया गया। ऐसे में लोगों ने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं हैं कि आखिर ऐसे बस चालकों पर रूट पर चलने से पहले चैक क्यों नहीं रखा जाता।
Recent Comments