News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में गुरुवार शाम तक कोरोना के 104 नए मामले सामने आए हैंसोलन में ज्यादातर ख़तरा बढ़ रहा है। इसमें सोलन में 39, सिरमौर में 27, बिलासपुर में 13, किन्नौर में 6, शिमला में पांच, कांगड़ा में चार व चंबा और कुल्लू में एक-एक मामला आया है।, जबकि 40 मरीज़ों ने कोरोना से जंग जीती है। इसमें कांगड़ा व सिरमौर के 11-11, चंबा के 6, मंडी के पांच, शिमला के चार, व हमीरपुर के तीन ठीक हुए हैं।
कोरोना मृत्यु मामले में सोलन जिला नंबर वन पर पहुंच गया है। सोलन जिला में सबसे अधिक 11 कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। कांगड़ा जिला में 8, मंडी में 7, हमीरपुर में पांच, चंबा व शिमला में चार-चार, ऊना में तीन व सिरमौर में दो की मृत्यु हुई है। इस वक्त सोलन में 355, सिरमौर में 316, कांगड़ा में 268, बिलासपुर में 151, चंबा में 794, हमीरपुर में 139, किन्नौर में 40, कुल्लू में 47, लाहुल स्पीति में एक, मंडी में 20, शिमला में 106 व ऊना में 151 एक्टिव केस हैं।
हिमाचल में कुल आंकड़ा 6520 पहुंच गया है। एक्टिव केस 1673 हैं। अब तक 4760 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। हिमाचल में कोरोना डेथ का आंकड़ा 44 पहुंच गया है। प्रदेश में आज 1945 कोरोना सैंपल जांच को आए हैं। इसमें 229 नेगेटिव रहे हैं। 1715 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
Recent Comments