News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
थाना प्रभारी संगड़ाह की पिछले एक सप्ताह में क्षेत्र के अलग-अलग लोगों द्वारा तीन शिकायतें एसपी सिरमौर कार्यालय तथा सीएम हेल्पलाइन पर की जा चुकी है। हाल ही में रामप्यारी नामक एक महिला द्वारा एसएचओ पर थाने में अभद्र व्यवहार लगाते हुए इस बारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई। शिकायत को एसपी की गैरमौजूदगी में एएसपी बबीता राणा द्वारा आगामी कार्यवाही के लिए डीएसपी संगड़ाह को भेजा गया। इससे पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर व विजेंद्र शर्मा, जगत सिंह तथा विनोद ठाकुर आदि द्वारा 26 अगस्त को संगड़ाह के प्रवास पर आए एसपी सिरमौर को थाना प्रभारी जीत राम की शिकायत सौंपी गई थी।
इसके अलावा बार-बार उपमंडल संगड़ाह में अवैध व अवैज्ञानिक खनन का मुद्दा उठाने वाले पर्यावरण प्रेमी बबलू चौहान द्वारा थाना प्रभारी की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई थी। उक्त शिकायत के बाद डीएसपी संगड़ाह द्वारा दो दिन पहले बबलू चौहान तथा उनके एक गवाह को छानबीन के लिए अपने कार्यकाल में भी बुलाया गया। बबलू चौहान के अनुसार शिकायत पर अब तक संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है।
थाना प्रभारी संगड़ाह जीत राम हांलांकि नियमानुसार इस बारे कोई अधिकृत बयान जारी नहीं कर सके, मगर उनका समर्थन कर रहे भाजपा नेता प्रताप तोमर उक्त शिकायतों को गलत बता रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक संगड़ाह शक्ति सिंह ने कहा कि, महिला द्वारा की गई शिकायत के मामले में दोनों पक्षों की गलत फहमी दूर चुकी है। उन्होंने कहा कि, पुलिस अधीक्षक सिरमौर के अनुसार दूसरी शिकायतों पर भी छानबीन की जा रही है।
Recent Comments