News portals-सबकी खबर (धर्मशाला)
जांच एजेंसियों ने बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा के खिलाफ साजिश रचने वाले जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकी जाहिदुल इस्लाम उर्फ कौसर के साथ कथित संबंधों के आरोप में पिछले दिनों दो लोगों को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि कौसर ने बीते साल दिसंबर में तिब्बत के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा पर उनकी मुंडगोड यात्रा के दौरान कथित तौर पर आतंकी हमले की योजना बनाई थी। कर्नाटक की स्टेट इंटरनल सिक्योरिटी के कर्मियों और राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सिरसी और बनवासी से दो लोगों को पकड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट में कर्नाटक पुलिस के हवाले से कहा गया कि म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ हिंसा के चलते कौसर बौद्ध समुदाय को निशाना बनाना चाहता है। सिरसी के पास बसा मुंडगोड देश की बड़ी तिब्बती शरणार्थी बस्तियों में से एक है। दलाईलामा दिसंबर 2019 में दो सप्ताह के धार्मिक कार्यक्रम के तहत पिछले साल दिसंबर में यहां आए थे। इस दौरान आतंकी हमले की योजना बनाई गई थी। दलाईलामा की सुरक्षा तिब्बतियों के साथ-साथ भारत सरकार के लिए बड़ी चिंता का विषय है।
Recent Comments