News portals-सबकी खबर (बीबीएन)
बीबीएन में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला जारी है। नालागढ़ में गुरुवार को सुबह 45 वर्षीय संक्रमित उद्योग कर्मी की मौत हो गई। यह कर्मी बीते कई दिनों से खांसी, बुखार की दिक्कत से जूझ रहा था। बुधवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे सीएचसी नालागढ़ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का जब ट्रूनेट टेस्ट किया गया तो उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। प्रशासन ने निर्धारित प्रोटोकाल पूरा करते हुए मृतक का अंतिम संस्कार करवा दिया है,
जबकि मृतक के संर्पक में आए तमाम लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। दूसरी तरफ नालागढ़ के एक और युवक की मरने के बाद कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि नालागढ़ के वार्ड-9 निवासी 35 बर्षीय युवक, जो कि स्थानीय दवा उद्योग में कार्यरत था कि बीते मंगलवार को मौत हो गई थी। उसे सीने में दर्द की शिकायत के बाद सीएचसी नालागढ़ लाया गया था, जहां चिक्तिसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसी दिन उसका कोविड टेस्ट के लिए सैंपल हुआ था,
जिसकी रिपोर्ट गुरुवार शाम को आई, जिसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट आने के बाद नालागढ़ में हड़कंप मच गया। दरअसल उस युवक की मंगलवार को मौत के बाद उसी दिन उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था और अंतिम संस्कार में काफी लोग जमा हुए थे। बहरहाल अब प्रशासन मृतक के संपर्क में आए लोगों की टे्रसिंग में जुट गए हैं। बीएमओ नालागढ़ डा के डी जस्सल ने इसकी पुष्टि की है।
Recent Comments