News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में कोरोना के संक्रमण लगातार फेलता जा रहा हैसाथ ही कोरोना की वजह से हिमाचल में मौतों का सिलसिला भी जारी है जिसके चलते शुक्रवार को हिमाचल में 3 मौते हुई है |जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में कोरोना वायरस से पीडि़त एक 72 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई है। मेडिकल कालेज नाहन में उसके उपचार के दौरान मौत हो गई | दूसरी मौत मंडी में हुई है मृतक की पहचान 73 वर्षीय बल्ह के बैहना निवासी के रूप में हुई है यह बुजुर्ग हार्ट पेशेंट था। शुक्रवार को इनकी तबीयत खराब हुई और मंडी अस्पताल पहुंचाने के बाद इनकी मौत हो है
तीसरी मौत पालमपुर में एक कोरोना पॉजिटिव 54 वर्षीय महिला की मौत हुई है। यह महिला मधुमेह बीमारी की पेशेंट की थी और पिछले कुछ दिनों बीमार चल रही थी, लेकिन शुक्रवार को महिला की मौत हो गई।इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6830 पहुंच गया है। 1815 सक्रिय मामले हैं। 4920 से अधिक मरीज ठीक हो गए हैं। शुक्रवार को 106 और मरीज ठीक हो गए हैं। 45 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं। प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 49 पहुंच गया है।
Recent Comments