News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में कोरोना के सैंपलों की जांच के लिए एंटीजन टेस्ट प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे पहले शिमला में इस टेस्ट प्रक्रिया की शुरुआत की गई। 15 मिनट के अंदर इस टेस्ट का रिजल्ट आ जाता है, जबकि पूरी तरह से किसी के नेगेटिव होने का कन्फर्म करना है, तो उसके लिए आधा घंटा इंतजार करना होगा। ऐसे में अब पूरे प्रदेश में अब एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना के टेस्ट किए जाएंगे। इस टेस्ट की ज्यादा कीमत भी नहीं है। करीब 400 रुपए में यह टेस्ट हो जाता है, सरकार लोगों के निःशुल्क टेस्ट करेगी, लोगों को किसी तरह का शुल्क अदा नहीं करना होगा।
इस टेस्ट किट को दो से 30 डिग्री के तापमान में रखा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. आरडी धीमान ने बताया कि शिमला से एंटीजन टेस्ट किट से लोगों के कोरोना के टेस्ट करने की शुरुआत कर दी गई है। गौरतलब है कि जो इससे पहले टेस्ट लिए जाते हैं, उनकी रिपोर्ट दो से तीन दिन बाद आती थी इस टेस्ट किट से सबसे ज्यादा लाभ मेडिकल कालेजों में मिलेगा, जहां किसी मरीज को भर्ती करना है। 30 घंटे के अंदर मरीज की कोरोना नेगेटिव और पॉजिटिव रिपोर्ट आ जाएगी, जिससे कि डाक्टर भी कोरोना की चपेट में आने से बच जाएंगे।
Recent Comments