News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कल होंगे कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए बाकी स्वास्थय कर्मियों के सैंपल
नागरिक उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में सोमवार को दो दिन बाद फिर से ओपीडी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा आज खंड स्वास्थय अधिकारी कार्यालय भी फिर से खुल गया। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के एक स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन द्वारा बीएमओ ऑफिस तथा ओपीडी दो दिन के लिए बंद किए गए थे। विभाग के अनुसार इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी थी। विभाग के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य कर्मी के संपर्क में आए कुछ लोगों के सैंपल जहां सोमवार को हो चुके हैं
वहीं शेष की कोविड जांच आज मंगलवार को होगी। दरअसल चार दिन पहले पंचायत सभागार में बीएमओ की मौजूदगी में हुई ब्लाक की मासिक बैठक में एक कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिनकी रिपोर्ट बैठक के बाद आई। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डॉ यशवंत ने कहा कि, सोमवार से अस्पताल में ओपीडी के साथ-साथ बीएमओ कार्यालय को भी शुरू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि, पोजीटिव शख्स के संपर्क में आए स्वास्थय कर्मियों के सैंपल मंगलवार को लिए जाएंगे।
Recent Comments