News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के गांव लुधियाना से होकर जाने वाली बसें अनलॉक-4 के बावजूद भी नहीं चलाई जा रही है, जिसके चलते ग्रामीणों को मुख्यालय व जिला मुख्यालय जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुरेंद्र, अनिल, जय सिंह, हजारी सिंह व दिनेश कुमार आदि स्थानीय गांव वालों ने बताया कि, लुधियाना के अलावा धमास, कड़ीयाना व तिरमलगा आदि गांव के लोग अपने रोजमर्रा के कार्य के लिए संगड़ाह व जिला मुख्यालय नाहन जाते हैं।
बसों के न आने के कारण उन्हें रोजाना 3 से 5 किलोमीटर पैदल सफर कर बस पकड़नी पड़ती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को खाने पीने का सामान इतना लंबा सफर तय कर अपनी पीठ पर उठाकर लाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक रशीद शेख ने बताया कि, कोरोना काल के दौरान कई रूटों पर बसे नहीं जा रही है। उन्होंने बताया की, लोदिया घाटी जाने वाली बस को मंगलवार से बाया लुधियाना होकर भेजा जाएगा ।
Recent Comments