News portals -सबकी खबर
विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 2.70 करोड़ से अधिक हो गई है और 8.82 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 27,02323 लोग संक्रमित हुए हैं और 882053 लोगों की मौत हुई है।
भारत में तेजी से इस महामारी के बढ़ रहे है और भारत कोरोना से लगातार दूसरे दिन 90 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और यह ब्राजील को पीछे छोड़ कर अमरीका के बाद दुनिया का सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 90,802 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 4204613 हो गया। भारत में कोरोना के कारण मृतकों की संख्या 71642 हो गई है।
Recent Comments