News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में जहा कोरोना मरीजो का आकड़ा लगातार बड रहा है वही कोरोना की वजह से मरने वालो की संख्या भी बढती जा रही है हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भी कोरोना से तीन और मरीजों की मौत हो गई है। बता दें कि राजधानी शिमला के आईजीएमसी में मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार देर रात निमोनिया से पीड़ित टुटू निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है वही किडनी रोग से पीड़ित सरकाघाट के 55 व्यक्ति की मौत और मधुमेह से पीड़ित बिलासपुर की 57 वर्षीय महिला की मौत हुई है । जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी निवासी मृतक की सरकाघाट में दुकान है। मृतक की पत्नी भी पॉजिटिव बताई जा रही है। डीसी शिमला अमित कश्यप ने इसकी पुष्टि की है इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7660 पहुंच गया है। राज्य में अभी 2234 एक्टिव केस हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 60 पहुंच गया हैै।
Recent Comments