News portals-सबकी खबर (बिलासपुर)
शाहतलाई मंदिर न्यास के प्रभारी सुखदेव ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 10 सितंबर से बाबा बालक नाथ की तपोस्थली मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएंगे। मंदिर के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है। केवल स्वस्थ श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मंदिर न्यास ने मंदिर खोलने की तैयारी पूरी कर ली है।
मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु न तो बाबा की मूर्ति को छू पाएंगे और न ही उनकी मूर्ति के आगे एक मिनट से ज्यादा खड़े हो सकेंगे। मंदिर खुलने से 6 मास से घरों में बैठे करीब 300 कारोबारियों को आर्थिक दशा सुधारने और परिवार की रोजी-रोटी का जुगाड़ होने की उम्मीद जग गई है। श्रद्धालुओं को जूते, चप्पल अपने वाहनों में ही रखने होंगे।
Recent Comments