News portals-सबकी खबर (शिलाई)
पंचायत प्रधानों की संपति पांच साल मे करोडो रुपये कैसे हो जाती है इसका तरीका खण्ड की पंचायत झकाण्ड़ो मे देखने को मिलता है पंचायत प्रधान ने तकनिकी सहायत व कनिष्ट अभियंता की मिलीभगत से बीते सालों मे करोडो रुपये के विकास्तमक कार्य स्वीकृत करवाए है मौका पर मात्र औपचारिकताएं पूरी की गई है तथा लाखो का गबन करने की शिकायते है। सूत्रों की माने तो पंचायत दुर्गम क्षेत्र मे आती है तथा क्षेत्रफल मे अन्य पंचायतों से बड़ी है इसलिये बजट भी अधिक स्वीकृत होता है। पंचायत के अंदर सामुहिक पैयजल टैंक, छतजल संग्रह टैंक रामूराम, पेयजल टैंक छिबराण बैडा, जोहड, गली, राते, सुरक्षा दिवार, गली प्लग, केंचुवा पीट, भूमि सुधार के अतिरिक्त दर्जनो स्कीमे एसी है जिनमे फाइलो के पेट भरे गए है ।
सरकारी धन का गबन हुआ है दर्जनो स्कीमे मौका पर नही है कई स्कीमे एसी है जो बनी तो है लेकिन स्कीम बनाने मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। पंचायत वासियों की माने तो नाम न छापने पर बताया कि यदि वह मामले को उठाते है तो प्रतिनिधियों, सत्ताधारी नेताओं सहित क्षेत्र मे तेनात कर्मचारियों का दबाव उनपर आ जाता है। कर्मचारियो, अधिकारियों की मिली भगत होती है सबकी अलग-2 कमिशन निर्धारित है स्वीकृत हुई स्कीम मे सीधा 30 प्रतिशत जीआरएस से लेकर सहायक अभियंता तक जाता है यदि किसी स्कीम पर शिकायत की जाएं तो अधिकारी उन्ही लोगो को जांच करने भेजते है जो भ्रष्टाचार मे समिलित होते है। पंचायत के अंदर बड़ीधार एसा गाव है जहां 300 लोगो के लिये 250 मीटर के दायरे मे तीन पेयजल टैंक बनाकर लाखो रुपये डकारे गए है जबकी छतजल संग्रह टैंक रामूराम एसी स्कीम है जो बनी ही नही है पंचायत के अंदर डबराह, नावणा, भजौटी एसे गाव है
जिनमे स्कीमे तो दुर लेकिन तकनिकी सहायक, कनिष्ट अभियता व पंचायत प्रतिनिधि बीते सालों मे लोगो के हालात पूछने तक नही पहुचे है, हालात इतने खराब है कि अधिकारी बिना शिकायत के किसी स्कीम को देखने नही पहुचते है यदि शिकायत करें तो शिकायतकर्त्ताओ का हुक्कपानी बन्द कर दिया जाता है जिसके कारण भ्रष्टाचार बड्ता जा रहा है । उधर पंचायत प्रधान ऊमा देवी ने बताया कि उनके कार्यकाल मे सभी कार्य अच्छे हुए है उन्होने पूरी पंचायत को एक समान देखा है । इसलिये अधिकारी पूरी पंचायत मे जाच कर सकते है यह उनके खिलाफ साजिश है जिसका कोई आधार नही है। विकास खण्ड अधिकारी कवंर तमन्य ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि झकाण्ड़ो पंचायत मे विकास्तमक कार्यों मे सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला संज्ञान मे आया है जिस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Recent Comments