News portals-सबकी खबर (नाहन)
2 अक्तूबर, 2020 के दिन जिला की सडको को आवारा पशु मुक्त दिवस मनाने का किया आह्वाहन
जिला सिरमौर में दुध न देने वाली व वृद्व पशुओं को सड़कों पर आवारा छोड़ने वाले लोगों के विरूद्व कानूनी कार्रवाई की जाएगी और कोई पालतु पशु सड़क पर पकड़ा गया तो पशु पालकों को उसे जुर्माना देकर छुड़ाना होंगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समनव्य समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा पशुपालकों से बार-बार अपील करने पर भी सड़कों पर मवेशियों की कमी नहीं हो रही है, जिसमें नाहन, पांवटा साहिब तथा कालाअंब आदि क्षेत्रों में यह समस्या आम हो गई है। जिससेे सड़कों पर दुर्घटना की समस्या हमेशा बनी रहती है। उपायुक्त ने जिला वासियों को जागरूक करने के लिए 2 अक्तूबर, 2020 के दिन जिला की सडको को आवारा पशु मुक्त दिवस मनाने का आवाहन किया।
उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं में हर एक आवारा पशु के लिए प्रतिमाह 500 रूपये देने की घोषणा की है। उन्होने बताया कि जिला सिरमौर में अभी 10 गौंशाला कार्यरत है जिसमें से 800 से अधिक आवारा पशुओं को रखा जा रहा है और अभी भी पूरे जिला में 200 से ज्यादा आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे है। यह तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होने जिला की सडको सेे आवारा पशुओं कोे मुक्त करने के लिए सम्बन्धित विभागो को निर्देश दिये। उन्होने सभी गौ-शालाओं के बाहर सीसी टीवी केमरे लगाने के निर्देश दिए ताकि गौ-शालाओं के बाहर पशुओ को छोडकर जाने वाले की पहचान की जा सके।
इससे पूर्व उपायुक्त ने जिला के सभी उपमण्डल अधिकारियों, नगर परिषद नाहन और पांवटा साहिब के कार्यकारी अधिकारियों को निर्माणाधीन गौंशाला का शीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी गो शालाओ के निर्माण कार्यो और रख रखाव के लिए जिला, उप मण्डल व स्थानीय स्तर पर कमेटियों का निर्माण किया गया।इस बैठक में जिला सिरमौर में आवारा कुत्तों और पशुओं की बडती संख्या को कम करने व गो सदनो में पेश आने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में उप-निदेशक नीरू शबनम ने विभाग की और से आवारा पशुओ के निदान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे जानकारी प्रदान की।इस बैठक मे अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, सभी उप मण्डलाधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी, नगर परिषद नाहन व पांवटा साहिब के कार्यकारी अधिकारी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।
Recent Comments