Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

बैंक कर्मचारी पॉजीटिव पाए जाने पर बैंक पांच दिन के लिए सील

उपमंडल संगड़ाह में नौ हुई मरीजों की तादाद

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

नागरिक उपमंडल संगड़ाह में कोरोनावायरस संक्रमण जारी है तथा क्षेत्र में एक्टिव कोरोना पोजीटिव लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो चुकी है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के दो कनिष्ट अभियंता भी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं, हालांकि इनके घर नाहन उपमंडल के अंतर्गत आते हैं। इलाके में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के चारों पद खाली होने तथा एसडीएम न होने से क्षेत्रवासी सहमे हुए है। उपमंडल के नौहराधार में लोग व लोकल अधिकारी कोरोना संक्रमण के प्रति स्तर्क है तथा एक बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन द्वारा संबंधित बैंक को पांच दिनों तक सील किया गया है।

व्यापार मंडल के सहयोग से दो दिनों के लिए बाजार भी बंद किया गया। बैंक में दुकानदारों का काफी जाना लगा रहता है, जिसके चलते प्रसाशन ने बाजार को बंद रखने के आदेश जारी किए। विभाग व व्यापारमंडल के अनुसार बंद के दौरान केवल मेडिकल स्टोर ही खुले रहंगे। पॉजीटिव बैंक कर्मी द्वारा सोलन में कोविड टेस्ट करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम आई। शुक्रवार देर शाम रिपोर्ट आते ही यहां विभाग व प्रशासन हरकत में आ गए। सभी बैंक के कर्मचारियों को होम कोरोटाइन किया गया है। पांच दिनों उपरांत बैंक कर्मचारी व इनके संपर्क में आए लोगों के कोरोना वायरस सैंपल लिए जाएंगे। उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार में जहां कोरोना के दो एक्टिव मामले है, वहीं चाढ़ना में छः तथा संगड़ाह में एक केस है। क्षेत्र के 11 लोकल पॉजीटिव मरीजों में से दो ठीक हो चुके हैं तथा शेष 9 में से 8 का घर पर ही इलाज चल रहा है। शनिवार को चाढ़ना में 34 लोगों के कोरोना वायरस सेंपल लिए गए। इसके अलावा नौहराधार में 15 सैंपल लिए गए।

प्रसाशन द्वारा नौहराधार में गुलाब सिंह तथा बैंक को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि यशवंत सिंह, भरत शर्मा, लोक निर्माण विभाग परिसर को बफर जोन घोषित किया गया। उधर संगड़ाह अस्पताल के आसपास बफर जोन घोषित पुराने बाजार में शनिवार को दुकानें खुली रहना चर्चा में रहा, हालांकि डीएम द्वारा केवल एक घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तहसीलदार नोहराधार केशव कुमार ने बताया कि, कंटेंनमेंट व बफर जोन में उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाहक एसडीएम संगड़ाह आत्माराम नेगी के दफ्तर व मोबाइल नंबर पर बार-बार संपर्क करने के बावजूद उनसे बात नहीं हो सकी। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने कहा कि, बफर जोन में भीड़-भाड़ न हो इसके लिए वहां एक पुलिस कर्मी को लगातार नियुक्त किया गया है।

Read Previous

मानवता को शर्मसार-जोगीपंगा संहाल सड़क से पांच जिंदा बैलों को ढांक में धकेला ,चार बैलों की मौत,एक बैल गंभीर घायल,

Read Next

लाकडाउन के बाद संगड़ाह में हुई भाजपा की पहली बैठक

error: Content is protected !!