News portals-सबकी खबर (नाहन)
उपायुक्त सिरमौर डॉ आर.के.परूथी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 16 सितम्बर 2020 को आयोजित साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों के चलतेे अब 23 सितम्बर, 2020 को 11 बजे उपायुक्त कार्यालय के सभागार में होगी।
उन्होने बताया कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की मांग को देखते हुए हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें कुछ और सर्विस गतिविधियों को शामिल कर दिया है। इसमें प्रमुख रूप में ई-रिकशा, थ्री व्हीलर, 10 लाख रु. कीमत तक के स्वयं संचालित छोटे कमर्शियल वाहन जैसे महिन्द्रा पिक अप, टाटा छोटा हाथी, अशोका लेलैंड दोस्त, इत्यादि के आलावा मोबाइल फूड वैन भी शामिल है। इन गतिविधियों को शामिल करके बेरोजगार युवाओं के समक्ष स्वरोजगार शुरू करने के अब कई विकल्प मौजूद होंगे। इस स्कीम के तहत न केवल 25 से लेकर 30 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा, बल्कि 3 वर्ष तक 5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर में भी छूट मिलेगी।
Recent Comments