News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
विकासखंड पांवटा की ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के वार्ड सदस्य रंगी राम (57) करीब 10 बजे चांदपुर के जंगल में लकड़ी लेना गया था, कि अकेला देखकर उस पर अचानक एक खूंखार भालू ने नुकीले नाखूनों से हमला बोल दिया। हिम्मत न हारते हुए रंगीराम ने पूरी बहादुरी के साथ भालू से मुकाबला किया।
लेकिन जंगली जानवर के नुकिले नाखूनों से घायल रंगीराम को अपनी जान बचानी मुश्किल हो गई थी। हमले से आंख, बाजू और गर्दन पर गहरे जख्म हो गए , खून भी बहने लग गया था। लेकिन हिम्मत न हारते हुए रंगीराम भालू से मुकाबला भी करता रहा और उसे डराता भी रहा , जिससे भालू खुद हड़बड़ा गया और वहां से भाग निकला।
वही कोटड़ी ब्यास के पंचायत उप प्रधान भूपिंदर सिंह ने दी उपप्रधान, रुपिंदर, सतपाल आदि ने बताया कि चांद जंगल में सोमवार को पंचायत के सदस्य रंगीराम पर खूंखार भालू ने हमला बोला। वह काफी जख्मी हुआ है। जिसे परिजन उत्तराखण्ड के हरबर्टपुर लेहमन अस्पताल ले गया, जहाँ घायल व्यक्ति का ईलाज चल रहा है।
उधर ,वन विभाग गिरिनगर को भी सूचना दी गयी है तथा उनसे गरीब जख्मी रंगीराम को राहत देने की मांग की। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की भी मांग की है। उधर, गिरिनगर वन परिक्षेत्राधिकारी रोशन लाल ने सूचना मिलने की पुश्टि की है।
Recent Comments