News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य मुक्त विद्यालय की अनुपूरक परिक्षाओं में आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में सुबह के सत्र में कुल 263 छात्र हाजिर हुए। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि, मंगलवार को मार्निंग सेशन में आठवीं, दसवीं तथा जमा दो कक्षाओं की अंग्रेजी तथा सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई।
उन्होंने कहा कि, इस दौरान मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। उक्त छात्रों की प्रेक्टिकल परीक्षा पहले ही करवाई जा चुकी है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार में सुबह के सत्र में 47 के छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र नौहराधार में पहुंचे परीक्षार्थियों को सेनेटाइजर के अलावा निशुल्क मास्क भी दिये गए।
परिक्षा केंद्र समन्यवयक सुरेंद्र पुंडीर व केंद्र अधीक्षक ब्रह्मानन्द शर्मा ने बताया कि, जमा दो व दसवीं के अनुतीर्ण छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका है। सोमवार को परीक्षा से पहले केंद्र को सेनेटाइज किया गया तथा बच्चों को उचित दूरी व हाथ सेनेटाइज कर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने दिया।
Recent Comments