दर्जन भर मरीजों का घर पर ही इलाज
अस्पताल में डॉक्टर के चारों पद खाली होने से लोग सहमे
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली नौहराधार तहसील में ग्यारहवां कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने तथा क्षेत्र में बदहाल स्वास्थय सेवाओं से लोग सहमे हुए हैं।
उपमंडल संगड़ाह से संबंधित चार पोजीटिव लोग जहां क्षेत्र से बाहर रहकर इलाज करवा रहे हैं, वहीं बारह लोगों का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है। कोरोना काल के बावजूद संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के चोरों पद खाली होने तथा सीएचसी प्रतिनियुक्ति के चिकित्सकों के सहारे चलने से क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं। सोमवार सांय हिंडगा में एक और 29 वर्षीय लड़की पोजटिव आई है।
जानकारी के अनुसार उक्त लड़की ने सोलन में अपना कोविड टेस्ट करवाया था। उपायुक्त सिरमौर द्वारा चाढ़ना, नौहराधार, गवाही व गनोग पंचायत के कुछ घरों को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके निर्धारित दायरे को बफर जोन घोषित किया गया है।
तहसीलदार नौहराधार केशव कुमार ने बताया कि, क्षेत्र में सभी पॉजीटिव व्यक्तियों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। एसडीएम संगड़ाह राहुल जैन के कार्यालय तथा मोबाइल नंबर पर इस बारे बात नहीं हो सकी।
बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत ने नौहराधार पंचायत के हिंडगा गांव में नया कोरोना पॉजिटिव मामला आने की पुष्टि की। उन्होंने लोगों से मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की।
Recent Comments