News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में कोरोना कोरोना लगातार लोगो का शिकार कर रहा है कोरोना से हुई मौतों के आकडे को देखा जाये तो यह बोहत चिंता जनक है हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत हो गई।मंडी में बल्ह के 49 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना से दम तोड़ दिया। 12 सितंबर को उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाया गया। यह कैंसर से पीड़ित भी था। मंगलवार दोपहर बाद व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
आईजीएमसी में कोरोना वायरस से शिमला के चक्कर निवासी 59 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है। मंगलवार को मृतक का दाह संस्कार किया गया है। मरीज को दो दिनों पहले ही अस्पताल लाया गया था। वहीं, आईजीएमसी में शाम को एक और मरीज की कोरोना से मौत हो गई। नाहन के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
उधर, जिला कांगड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ अब मृत्यु दर भी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को भी मेडिकल कॉलेज टांडा कोरोना में दो मौतें दर्ज हुई हैं। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला हमीरपुर के सुजानपुर के रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति जिन्हें तीन दिन से ज्वर की बीमारी के चलते सुजानपुर अस्पताल से रेफर किया गया था 14 सितंबर को दोपहर ढाई बजे टांडा के सारी वार्ड में भर्ती करवाया गया था। उसी रात साढ़े नौ बजे उनकी मौत हो गई।
इसके अलावा 12 सितंबर को टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल जिला ऊना के 71 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार सुबह मौत हो गई। मरीज को ऊना से शिफ्ट किया गया था। वहीं, चंबा जिला के भटियात के घार गांव की 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी सिविल अस्पताल नूरपुर में मौत हो गई। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।ऊना में कोरोना से भूतपूर्व सैनिक की की मौत हो गई है। मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ से टांडा रेफर किया गया था लेकिन उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक की कोरोना रिपोर्ट चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में पॉजिटिव आई थी। इसके साथ ही प्रदेशभर में अब तक 90 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।
Recent Comments