News portals-सबकी खबर (नाहन )
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में नई पंचायतों के गठन की कवायद में प्रदेश की चौथी अधिसूचना के तहत अब तीन और नई पंचायतों के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है। जिसमें जिला सिरमौर के विकास खंड की लुधियाना ग्राम पंचायत पंचायत से भोण कडि़याना अब नई पंचायत के तहत आएगी।वहीं विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत डिलमन से शीना पंचायत, जबकि विकास खंड पच्छाद की वासनी ग्राम पंचायत से बनोना को नई पंचायत बनाने के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिली है।
प्रदेश सरकार से चौथी अधिसूचना जारी होने के बाद सात दिनों तक उक्त पंचायतों के आपत्तियों और सुझाव के लिए समय दिया गया है। वहीं अब जिला सिरमौर में कुल मिलाकर 31 नई ग्राम पंचायतों को प्रदेश सरकार की हरी झंडी मिली है। बता दें कि जिला सिरमौर से नई पंचायतों के गठन के लिए 36 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव भेजे गए थे, जिसमें से अभी तक प्रदेश सरकार से 31 प्रस्तावों पर प्रदेश सरकार से ड्राफ्ट पर मंजूरी हो गई है।
वहीं किसी भी तरह की आपत्ति न होने की स्थिति में जिला सिरमौर में 31 नई ग्राम पंचायतों का गठन हो सकेगा। बता दें कि प्रदेश सरकार से इस मर्तबा इतनी बड़ी संख्या में नई पंचायतों के गठन के लिए हरी झंडी मिली है।
गौर हो कि जिला सिरमौर से क्षेत्रफल एवं जनसंख्या, प्रशासनिक इत्यादि कारणों से नई ग्राम पंचायतों के गठन के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे। उधर जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने बताया कि प्रदेश सरकार की चौथी अधिसूचना के तहत जिला मंे तीन ओर नई पंचायतों के प्रस्तावों के ड्राफ्ट को मंजूरी मिली है।
वहीं सात दिनों के भीतर उक्त क्षेत्र के लोगों को अपने आपत्त और सुझाव दर्ज करवाने हैं। गौर हो कि जिला सिरमौर में वर्तमान में 228 ग्राम पंचायतें हैं। वहीं अब 31 नई पंचायतों के ड्राफ्ट को हरी झंडी मिलने के बाद जिला सिरमौर में 259 ग्राम पंचायतें हो जाएंगी।
Recent Comments