News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में दर्जी की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने पिछले करीब दो सप्ताह से लापता उसके बच्चों का पता लगाने की अपील पुलिस अधीक्षक सिरमौर से की है। इस बारे एसपी सिरमौर को ईमेल से भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि, पिछले दो सप्ताह से उनकी पत्नी का मोबाइल बंद हैं, जिसके चलते बच्चों का भी कुछ पता नहीं लग पा रहा है। उन्होंने कहा कि, करीब एक साल पहले चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्यकर्ता सुंदर सिंह व परिक्षा द्वारा उनके घर आकर उनकी दोनों बच्चों को नाहन में रह रही उनकी पत्नी को सौंपा गया था।
हाल ही में संगड़ाह थाने के एक एएसआई द्वारा उनकी बीवी के भागने संबंधी शिकायत नाहन में दर्ज होने की जानकारी दी गई, जिसके बाद से वह चिंतित है। इस बारे वह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर चुके है तथा जिसके बाद पुलिस थाना संगड़ाह के संबंधित कर्मचारियों द्वारा उनका बयान भी दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि, गत सप्ताह चाइल्ड हेल्पलाइन के नंबर 1098 पर शिकायत किए जाने के बावजूद उन्हे बच्चों का पता लगाने में अब तक कोई मदद नहीं मिली।
चाइल्ड हेल्पलाइन टीम सिरमौर के सदस्य राजेंद्र सिंह तथा जिला संयोजक सुमित्रा शर्मा ने कहा कि, उक्त मामले में संबंधित पुलिस चौकी से संपर्क कर बच्चों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उक्त शख्स के बच्चों संबंधी मामला नाहन से संबंधित होने तथा इस बारे सीडब्ल्यूसी द्वारा फैसला सुनाए जाने जैसे तकनीकी पहलुओं के चलते यहां गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकती।
Recent Comments