News portals-सबकी खबर (धर्मशाला)
पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों की अंतिम वर्ष, अंतिम सेमेस्टर और एक से छठे सेमेस्टर की अनुपूरक परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने डेटशीट जारी कर दी है। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि 25 सितंबर से बहु तकनीकी की अंतिम वर्ष और पहले से छठे सेमेस्टर तक अनुपूरक परीक्षाएं शुरू होंगी। डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
परीक्षा के लिए प्रदेश में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें करीब 7800 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। छात्र अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें बोर्ड की ओर से जारी किया गया रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगइन करना होगा।
अगर किसी छात्र को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो वह तकनीकी शिक्षा बोर्ड से संपर्क कर सकता है।
विज्ञापन
Recent Comments