News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में कोरोना का कहर लगातार बड़ता ही जा रहा है प्रदेश में शुक्रवार को रिकॉर्ड 12 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। मंडी के रामनगर के 89 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मृतक की रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वहीं, कांगड़ा में चार कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। अंसोली मटौर के कोरोना संक्रमित 77 वर्षीय, जयसिंहपुर के 68 वर्षीय और पुराना कांगड़ा के 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।
आलमपुर के 77 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई है। मृतक 17 सितंबर को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। आईजीएमसी शिमला में दो महिलाओं समेत चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इनमें से एक महिला शिमला और दूसरी नाहन की रहने वाली थी। शिमला के नजदीक रझाणा की 42 वर्षीय महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था लेकिन महिला की पहले ही मौत हो गई।
महिला कोरोना पॉजिटिव थी। मृतक महिला को निमोनिया भी था। महिला का दाह संस्कार कनलोग स्थित श्मशानघाट में किया गया है।उधर, दूसरी ओर नाहन तहसील के चासी गांव की 61 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला को आईजीएमसी में उपचार के लिए लाया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई। रात को आईजीएमसी में यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष के 95 वर्षीय पिता की मौत हो गई। वहीं यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। इसके अलावा जुब्बड़हट्टी 64 वर्षीय सेवानिवृत डॉक्टर की भी मौत हो गई।
सोलन जिले में दो कोरोना संक्रमित पुरुष और एक महिला ने दम तोड़ा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एमएमयू अस्पताल कुमारहट्टी में इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हुई। सभी कोरोना पॉजिटिव थे और इनकी स्थिति नाजुक थी। राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 112 के पार पहुंच गया है।
Recent Comments