News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल मे कोरोना का कहर लगातार ही बड़ता जा रहा है | प्रदेश में शुक्रवार को 314 कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आये है । मंडी में 37, बिलासपुर 19, ऊना 60, कुल्लू 12, कांगड़ा 19, सिरमौर 37, सोलन 38, हमीरपुर 15, चंबा 15 और शिमला में 51 मामले आए हैं। नौ नए मामले आने के बाद रामपुर पुलिस स्टेशन को आगामी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। डीएसपी रामपुर पुलिस थाने के कामकाज की वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे। यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
पुलिस थाना चौपाल के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त मालत गांव में एक पुरुष और चाड़च गांव की एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है।पुलिस चौकी जुन्गा में दो कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके बाद प्रशासन ने पुलिस चौकी को 24 सितंबर तक बंद कर दिया है। इसके अलावा विकासनगर, संजौली, भट्ठाकुफर, बिलासपुर, कृष्णानगर, ठियोग, मशोबरा, नेरवा, केएनएच,फागली, आईजीएमसी, ढली, चक्कर, डीडीयू, खनेरी, आनंदपुर से नए मामले आए हैं।
कुल्लू जिले में 12 पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें सेना के छह जवान भी शामिल हैं। प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 11622 पहुंच गया है। 4430 सक्रिय मामले हैं। अब तक 7054 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Recent Comments