News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
अस्पताल के समीप रहने वाली महिला का पति भी पोजीटिव
न अस्पताल में स्थाई डॉक्टर, न रेपिड टेस्ट किट
स्वास्थय खंड संगड़ाह में कोरोनावायरस संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है तथा ब्लाक की 41 पंचायतों में गत तीन सप्ताह में 30 लोगों की रिपोर्ट पोजीटिव आ चुकी है। अस्पताल के समीप रहने वाली एक महिला के पति की रिपोर्ट भी पोजीटिव पाई गई तथा उनके घर सील कर दिया गया है। पति-पत्नी दोनों कोविड सेंटर सराहं में भर्ती है। क्षेत्र की लाना-चेता पंचायत में एक 14 वर्षीय कोरोना व केंसर पीड़ित बालक की दो दिन पहले दर्दनाक मौत भी हो चुकी है, मगर आलम यह है कि, यहां प्रशासन रेपिड टेस्ट किट तक उपलब्ध नहीं करवा सका।
संगड़ाह अस्पताल की कोरोना पोजीटिव स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। स्वास्थय विभाग व प्रशासन द्वारा इस बात का पता लगाया जाना शेष है, कि कोरोना पॉजीटिव पति-पत्नी किसके संपर्क में आने से पोजीटिव हुए। मेडिकल ब्लाक के अंतर्गत आने वाली नौहराधार तहसील में जहां ग्यारह कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आ चुके हैं, वहीं अकेले खाला-क्यार गांव में दो दिन पहले एक साथ 11 लोग पोजीटिव पाए गए। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बीच बदहाल स्वास्थय सेवाओं तथा सरकारी तंत्र की लापरवाही से लोग सहमे हुए हैं। उपमंडल संगड़ाह से संबंधित आधा दर्जन पोजीटिव लोग जहां क्षेत्र से बाहर रहकर इलाज करवा रहे हैं, वहीं शेष लोगों का इलाज संगड़ाह में कोविड केयर सेंटर बंद होने के चलते उनके घर पर ही चल रहा है।
कोरोना काल के बावजूद संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर के चोरों पद खाली होने तथा सीएचसी प्रतिनियुक्ति के चिकित्सकों के सहारे चलने से क्षेत्रवासियों में रोष हैं। क्षेत्र में सरकार अथवा प्रशासन की कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, यहां कंटेनमेंट जोन को सेनेटाइज तक नहीं किया जा रहा है और न ही रेपिड टेस्ट किट उपलब्ध है। करीब पांच माह पूर्व हालांकि बीडीओ संगड़ाह द्वारा क्षेत्र की सभी 41 पंचायतों को हालांकि 65-65 लीटर सेनिटाइजर दिया गया था, मगर कोरोना संक्रमण फैलने के बाद पंचायती राज विभाग, सिरमौर जिला प्रशासन अथवा सरकार की तरफ से नई खेप नहीं आई है।
इलाके मे अब फेसकवर न करने वालों के चालान होते भी नजर नहीं आ रहे हैं। उपायुक्त सिरमौर द्वारा संगड़ाह के अलावा खंड की की चाढ़ना, नौहराधार, गवाही, खाला-क्यार व गनोग पंचायतों के कुछ घरों को अलग-अलग दिन कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है। एसडीएम कार्यालय संगड़ाह के आफिस कानूनगो हीरा सिंह ने बताया कि, उपमंडल संगड़ाह में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कुल 18 लोग कोरोना पॉजिटिव मामले है तथा खाला-क्यार गांव उपमंडल नाहन के अंतर्गत आता है। बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत ने शुक्रवार देर सायं संगड़ाह में एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज आने की पुष्टि करते हुए कहा कि, स्वास्थय खंड के कुल मरीजों संबंधी रिपोर्ट समय-समय पर एसडीएम संगड़ाह व नाहन को उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि, जल्द यहां रेपिड टेस्ट किट पंहुच जाएगी। खंड स्वास्थ्य शिक्षक चमन सोनी ने कहा कि, करीब आधा मरीज ठीक हो चुके हैं।
Recent Comments