News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
हिमाचल में एक तरफ जहा कोरोना के मामले लगातार बड़ते जा रहे है वही कोरोना से मरने वालो का आकड़ा भी नहीं थम रहा | पांवटा की एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने कैलाश अस्पताल में दम तौड दिया। परिजन अजीत सिंह, हरदीप सिंह, हरजिंदर, सुरेंदर सिंह, निर्मल सिंह, परमजीत सिंह, गुरमीत सिंह , उपप्रधान सूंदर सिंह आदि से मिली जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को कोरोना संक्रमण के लक्षण लग रहे थे |
जिसके चलते परिजन उन्हें उपचार के लिए देहरादून ले गए। जहां उनकी कोविड-19 टेस्ट में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। महिला पांवटा की ग्राम पंचायत बद्रीपुर से है । उसका देहरादून के कैलाश अस्पताल पिछले 16 दिनों से उपचार चल रहा था। उपचार में 16 से 17 लाख रुपए खर्च कर भी पीड़िता को नही बचा पाए। आज शनिवार को देहरादून अस्पताल में दम तोड़ दिया। लेकिन अस्पताल प्रबंधक कोरोना संक्रमण में खर्च की गई राशि का बिल नही दे रहे थे |
जिस पर परिजनों व स्टाफ के बीच नोंक झोंक भी हुई।जिला स्वास्थ्य विभाग नाहन से संपर्क कर शव को पांवटा ले आये। उधर बीएमओ डॉ अजय देवल ने पुश्टि करते हुए कहा कि महिला की कोरोना महामारी से मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों की मौजूदगी में यमुना तट पर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।
Recent Comments