News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
हमीरपुर जिला के बमसन ब्लॉक टौणीदेवी की बेटी शैलजा डोगरा भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट कर्नल बनी है। शैलजा की इस उपलब्धि पर हिमाचल के साथ ही पूरे जिला व बमसन क्षेत्र के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। शैलजा का जन्म 23 अक्तूबर,1980 को बमसन ब्लॉक टौणीदेवी की ग्राम पंचायत ऊहल के लडिय़ार गांव में हुआ। शैलजा के पिता धर्म सिंह डोगरा भी भारतीय सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता रामेश्वरी देवी गृहिणी हैं
वही शैलजा के पिता धर्म सिंह डोगरा भी भारतीय सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। शैलजा के माता पिता का कहना है कि बेटा बेटी दोनों एक समान होते हैं तथा इनमें भेदभाव कभी नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटों से ज्यादा बेटियां मान बढ़ाती है। शैलजा के माता-पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटियों पर नाज है।
23 अक्तूबर,1980 को जन्मी शैलजा ने कहा कि उन्हें इस उपलब्धि को पाकर गर्व महसूस हो रहा है। बता दें कि शैलजा ने एमएसी की पढ़ाई के बाद एमएड भी की, जिसके बाद 17 मार्च, 2007 को भारतीय सेना का डारैक्ट कमीशन पास किया और मद्रास में ट्रेनिंग करके लेफ्टिनेंट बन गईं। उसके बाद उन्होंने श्रीनगर, पुणे, असम व पंजाब में अपनी सेवाएं भारतीय सेना की एजुकेशन कोर में दीं, जिसके बाद अब लेफ्टिनेंट कर्नल का टैस्ट पास किया और उन्हें कपूरथला में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर नवाजा गया।
Recent Comments