नाहन के स्वर्गधाम में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार
News portals-सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेता व पूर्व मंत्री नाहन की श्यामा शर्मा (70) का निधन हो गया। श्यामा शर्मा कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं। सोमवार को उनकी तबीयत और बिगड़ गई। उन्हें तुरंत चंडीगढ़ ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पूर्व मंत्री श्याम शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मेडिकल कॉलेज नाहन में सुबह सैंपल लेने के बाद उन्हें पीजीआई रेफर किया गया था। सीएमओ केके पराशर ने पुष्टि की है।बताया जा रहा है कि उन्हें लंगस में इंफेक्शन हो गया था। उन्हें सांस की तकलीफ भी हो गई थी।
इन्फेक्शन के चलते उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और सोमवार को हिमाचल ने एक तेज तर्रार नेत्री को खो दिया |
आपातकाल के दौरान श्यामा शर्मा जेल में भी रही हैं। सिरमौर में भाजपा को विशेष पहचान दिलाने और संगठन के लिए उन्होंने बड़े कार्य किए। पहली बार 1977 में नाहन विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की थी। देहरादून के डीएवी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली थी। राजनीतिज्ञ के साथ-साथ वह एक कुशल अधिवक्ता भी रही हैं।इस बारे में जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के के पराशर ने बताया कि पूर्व मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी। जिस कारण उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया हैं।
Recent Comments