राशन घोटाले पर पति ने ही पकड़वाई पत्नी
News portals-सबकी खबर (सोलन)
सोलन जिला की अर्की तहसील में महिला के पति ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की, जिसके बाद कार्यकर्ता के घर पर छापामारी कर बिस्कुट, रिफाइंड सहित चीनी का कोटा बरामद किया गया। महिला के घर में पलंग के नीचे और अलमारी में रखे गए 16 पैकेट रिफाइंड, 10 किलो चीनी का बैग और 88 पैकेट बिस्कुट के बरामद किए गए। इस खाद्य सामग्री को सुपरवाइजर ने तुरंत जब्त कर लिया। जांच करने पर आंगनबाड़ी केंद्र का स्टॉक रजिस्टर भी दुरुस्त पाया गया। विभागीय सूत्रों की मानें तो आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मचारी किसी प्रकार का कोई थैला केंद्र में नहीं ला सकते हैं
राशन घोटाले पर पति ने ही पकड़वाई पत्नी
महिला के पति ने ही अपनी पत्नी (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उसके द्वारा की जा रही कथित सरकारी हेराफेरी का पर्दाफाश कर दिया। प्रदेश के इस अनूठे मामले की चर्चा अब सरकार के कई विभागों के कर्मचारियों की गुफ्तगू का केंद्र बिंदू बनी हुई है। यह रोचक मामला अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत घनागुघाट से जुड़ा है। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले 10 वर्षों से आंगनबाड़ी में कार्यरत है।उक्त पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र की एक कार्यकर्ता के खिलाफ उसके पति द्वारा की गई शिकायत के बाद महिला कर्मी के घर से खाद्य सामग्री बरामद हुई है।
Recent Comments