News portals-सबकी खबर (पौंटा साहिब)
आज ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला के स्थानीय लोगो दवारा व नवयुवक मण्डल डोबरी सालवाला के साथियो ने विजली के बिल को लोकडाउन के दौरान माफ करने की ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी जी हिमाचल प्रदेश, C. M. जय राम ठाकुर व प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी जी से लोक डाउन के दौरान आये विजली बिल को माफ करने की लगाई गुहार और उन्हे ईमेल दवारा ज्ञांपन भी भेजा गया मण्डल प्रधान विनोद चौहान व मण्डल सचिव महेन्दर शर्मा उप प्रधान खत्री राम मुख्य मेंबर कपिल देव का कहना है
की हमारे गाँव मे 781 परिवार रहते है सभी परिवार लगभग मध्यम वर्ग मे आते है और इनमें कुछ लोग गरीबी रेखा मे भी आते है जो की लोक डाउन के दौरान आये बिल को देने मे असमर्थ है गाँव के लोगो मे बड़ा रोष है उनका कहना है की लोकडाउन के दौरान हमें दिहाड़ी मजदूरी नहीं मिली जिसके कारण गरीब परिवार की कमर टूटी दूसरी और सरकार ने 7 महीने का बिजली बिल देकर गरीब परिवार पर बोझ डाल दिया है जनता की हिमाचल सरकार से पूना गुहार है की इसमें तीन महीने के विजली के बिल को माफ कर दिया जाए और आगे से जो बिल आता है उस बिल को हर महीने दिया जाए जिसके कारण लोगो पर इसका बोझ ना पड़े |
Recent Comments