News portals-सबकी खबर
भारतीय सेना के लिए अफसर तैयार करने वाली indian military academy में एक साथ 50 फीसदी से ज्यादा सेम्पल पॉजिटिव पाए जाने से सैन्य एकेडमी प्रशासन में खलबली मच गई है सूत्रों के मुताबिक 110 अफसर -जवान और जेंटल मैन केडेट (G C )कोरोना संक्रमित पाए गए । जो लिए गए सेम्पल के 50 फीसदी से अधिक है मिलिट्री अस्पताल में अब तक बहुत कम सेम्पल पॉजिटिव मिले ।
इतनी ज्यादा तादाद में अपने अफसर जवान कैडेटों के संक्रमित मिलने से एकेडमी के साथ ही सेना प्रशासन बहुत सतर्क हो गया है एकेडमी के सेशन अस्पताल से 217 सेम्पल लिए गए थे । अकेडमी ने पहले ही कोरोना को लेकर तमाम सावधानिया अपनाई थी । पासिंग आउट परेड भी बिना बाहरी दर्शको ओर कैडेटों के अभिभावको के आयोजित किया गया था । कैडेटों के साथ ट्रेनिंग करने और रहने -सोने को इतनी अधिक तादाद में कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह माना जा रहा है
इसके बावजूद 50 फीसदी से ज्यादा कैडेटों के पॉजिटव पाए जाने पर न सिर्फ हैरानी जताई जा रही है बल्कि वँहा कार्य कर रहे सैनिक ओर असैनिक कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया है । एकेडमी प्रशासम ने kovid सेंटर बना के इन पॉजिटिव अफसरों -जवानों -कैडेटों को वँहा रखा गया है इसके साथ ही एहतियात के तौर पर एकेडमी परिसर में ही रहने वाले स्टाफ को ग्रीन तो बाहर को रेड कार्ड जारी किया हुआ है । पॉजिटिव होने वाले रेड कार्ड वाले है । इनमे से कई ऐसे भी है जो छुटी काटके आए है या फिर बाहर से ड्यूटी करके लोटे है जूनियर कमीशन आफिसर (jco) गेट पर उनके नाम -पद-पता लिखने के बाद ही अंदर जाने देते हैअसैनिक कर्मचारी अधिक सहमे हुए है उनको आशंकासत्ता रही है
कि एकेडमी में काम करने पर उनको भी संक्रमण न हो जाए । गढ़ी केंट में स्थित military hospital में कम सेम्पल पॉजिटिव मिल रहे है ताजा हफ़्तवार रिपोर्ट में यंहा 71 में से सिर्फ 12 सेम्पल कोरोना पॉजिटिव पाए गए । हाल में लिए गए सैम्पलों के मुताबिल राजधानी के सूर्या – सभदावना ओर कैलाश अस्पताल में भी सेम्पल भारी तादाद में पॉजिटिव मिले है सभदावना में 76.5 सूर्या में 57.7 ,मेहर में 54.5 ओर कैलाश में 45 .6फीसदी सेम्पल पॉजिटिव पाए गए है
Recent Comments