कृषि विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की करेगा मदद
News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
कृषि विभाग के सौजन्य से आंगनबाड़ी केंद्रों के परिसर और केंद्रों की लाभार्थी महिलाओं के घरों के आसपास अब सब्जियां उगाई जाएंगी। इसके लिए कृषि विभाग भी इनकी मदद करेगा।आंगनबाड़ी केंद्रों के आसपास खाली जमीन पर उगाई जाने वाली हरी और पौष्टिक सब्जियों को बच्चों, महिलाओं और किशोरियों को बांटा जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सीखकर लाभार्थी महिलाएं भी घरों के आसपास किचन गार्डन में सब्जियां उगाएंगी।हरी और पौष्टिक सब्जियों का सेवन बच्चे, महिलाएं और अन्य परिवार सदस्य करेंगे, ताकि बीमारियों से बचा जा सके।
इससे उन्हें हरी सब्जियों में पाए जाने वाले पोषक तत्व मिल पाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा ने कहा कि कृषि विभाग के सौजन्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को किचन गार्डन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्रों की लाभार्थी महिलाओं को किचन गार्डनिंग सिखाकर उन्हें सब्जियां उगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। हमीरपुर में इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा से बात हुई है।
Recent Comments