News portals-सबकी खबर (शिलाई )
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सेब से भरा एक ट्रक पलट जाने से यातायात बाधित हो गया। ट्रक रोहडू से गोरखपुर जा रहा था। यह ट्रक एनएच 707 पर मीनम से समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत यह रही कि चालक व परिचालक को कोई हानि नहीं हुई।
हालांकि बीच सड़क पर ट्रक के पलट जाने से यहां यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। जिस कारण रोहाना से मीनस तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिस कारण प्रशासन ने वाहनों को सैंज खड्ड-रोनहाट-जामली मार्ग से निकाला। चालक ने बताया कि ट्रक की ब्रेक फेल हो गई थी जिस वह से उसे ट्रक को पहाड़ी से टकराना पड़ा। पहाड़ी से टकराने के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया। कुपवीं पुलिस थाना प्रभारी परमजीत सैनी ने बताया कि ट्रक से सेब की पेटियां उतारकर उसे मजदूरों के माध्यम से खाली करवाकर मार्ग को बहाल किया गया।
Recent Comments