News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में बुधवार को 299 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कुल्लू में 34, चंबा में 25, कांगड़ा 45, ऊना 26, मंडी में 31, सोलन 38, शिमला में 46, हमीरपुर में 7, बिलासपुर 14, लाहौल-स्पीति में 6 और सिरमौर में 27 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। राहत भरी खबर यह भी रही की बुधवार को 446 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है |
इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 13049 पहुंच गया है। 3952 सक्रिय मामले हैं। अब तक 8937 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 136 पहुंच गया है।
Recent Comments