News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला प्रशासन सिरमौर एवं भाषा-संस्कृति विभाग सिरमौर के संयुक्त तत्वावधान में पूर्ण राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘मेरा हिमाचल‘ तथा ‘मेरा सिरमौर‘ थीम पर जिला स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित कि गई।
इस आयोजन में चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में .सभ्यता अत्री, आर०वी०एन० स्कूल ददाहू ने प्रथम स्थान, महक तोमर राजकीय उच्च विद्यालय बोहलियो ने द्वितीय स्थान, स्नेहा ए०वी०एन० स्कूल नाहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि डीएवी स्कूल नाहन की सोम्या तोमर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में अंजली चौहान ए०वी०एन० स्कूल नाहन को प्रथम, .अंशिका रमौल पाईन वुड हिल पब्लिक स्कूल जमटा को द्वितीय, नमन वर्मन डी० ए०वी० नाहन को तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया तथा .देवकी नंदन रा०शमशेर वरि०मा० वि० नाहन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। इसी प्रकार नारा लेखन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में .अक्षत वालिया ए०वी०एन० स्कूल नाहन ने प्रथम, .पायल रा०वरि०मा०वि०नैनीधार ने द्वितीय, अदिती ठाकुर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग ने तृतीय तथा स्नेहा रा०वरि०मा०वि०कोटला बड़ोग ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया है।
इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में हरमनजीत डी०ए०वी नाहन प्रथम, गोविंद-रा०वरि०मा०वि०नैनीधार द्वितीय, प्रितिका पुण्डीर- रा०वरि०मा०वि०बनेठी तृतीय व सोनिया सैनी हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में जिला भर के 47 व वरिष्ठ वर्ग में 58 तथा नारा लेखन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में 22, वरिष्ठ वर्ग में 25 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Recent Comments