कोविड केंद्रों की व्यवस्था का जिम्मा खुद संभालेंगे स्वास्थ्य मंत्री
News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 194 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में 30, सिरमौर 14, सोलन 40, हमीरपुर 12, चंबा 9, बिलासपुर 5, मंडी 33, ऊना 21, शिमला 22, कुल्लू 6 और किन्नौर में 2 मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14191 पहुंच गया है। 3657 सक्रिय मामले हैं। अब तक 10339 मरीज ठीक हो चुके हैं। रविवार को 629 और मरीज ठीक हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल आज से खुद कोविड सेंटरों की व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। सरकार ने हिमाचल में 623 कोविड सेंटर बनाएं है। इसकी निगरानी के लिए 9 टीमें गठित की जाएंगी। मंत्रिमंडल की बैठक में हुए निर्णय के बाद यह व्यवस्था की जा रही है।
Recent Comments