News portals-सबकी खबर (शिमला)
एमओयू के तहत अब आईआईटी मंडी के छात्रों को थानों या अधिकारियों के साथ अटैच किया जाएगा। एक हफ्ते से एक महीने की मियाद के दौरान के इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान छात्र आईटी संबंधित केसों की एफआईआर देख सकेंगे। आईआईटी मंडी के विद्यार्थी हिमाचल पुलिस के बंद या हारे हुए उन केसों का अध्ययन करेंगे, जिनमें जांच में कमी की वजह से या तो अपराधी कोर्ट से छूट गए या केस स्थापित हीं नहीं हो सके।
आईटी और तकनीक से जुड़े मामलों में आईआईटी के छात्र पुलिस की कमियों का पता करेंगे। आईआईटी के छात्र जांच में आईटी व अन्य तकनीकों के प्रयोग में हुई कमी और किन तकनीकों का इस्तेमाल कर केस को सुलझाया जा सकता था, इसके सुझाव देंगे। आईआईटी और हिमाचल पुलिस के बीच हाल ही में हुए एमओयू के बाद अब यह कवायद शुरू होने जा रही है।
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस को तकनीकी रूप से दक्ष करने को ही यह एमओयू आईआईटी मंडी के साथ किया गया है।वह जांच में तकनीकी प्रोसीजर का पर्याप्त व उचित इस्तेमाल को भी परखेंगे।
इसी दौरान वह चल रहे मामलों की जांच में भी अधिकारी या पुलिस अधिकारी की मदद कर उन्हें आधुनिक तकनीक की जानकारी देंगे। इसके अलावा हिमाचल पुलिस के ट्रेनिंग संस्थानों का भी आईआईटी मंडी के छात्र दौरा कर वहां की कार्यप्रणाली को समझ सकेंगे।
Recent Comments