News portals-सबकी खबर (नाहन)
यूको ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान सिरमौर द्वारा 6 दिवसीय आयोजित प्रशिक्षण शिविर समान्य उद्यमी विकास कार्यक्रम का सम्मापन आज ग्राम पंचायत बाग पशोग में हुआ। इस कार्यक्रम में 22 महिलाओं ने भाग लिया जोकि ग्राम पंचायत बाग पशोग में बन रहे शी हार्ट में काम करेंगी।
इस शिविर में महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिक्षकों ने उन्हें कुशत उद्यमी बनने के गुण और कौशल से अवगत करवाया। इसके अलावा महिलाओं को एकाउटस, किपिग, स्टॉक प्रबंधन, मार्केट सर्वें, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, लागत एवं मूल्य निर्धारण करना वितिय एवं व्यवसाय प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षिण शिविर के अंतिम दिन यूको बैंक बगथन की प्रमुख अंकिता भाटिया ने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही बीमा योजनाओं, बैंक, ऋण एवं डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बाग पशोग के प्रधान प्रकाश दत्त, पंचायत सचिव रेखा चौहान व संस्थान सहायक नीलम शर्मा उपस्थित रही।
Recent Comments