News portals सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर को विद्युत समस्याओं से निजात दिलाने के लिए उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मंगलवार को अपनी योजनाओं के के बारे में पत्रकारों को विस्तार से बताया।ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब शहरी इलाकों में विद्युत समस्या के संबंध में बताते हुए कहा कि शहरी इलाकों में विद्युत समस्या के समाधान के लिए 33 केबी का नया सब स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। जिस पर 9 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे शहरी इलाकों में विद्युत समस्या का समाधान हो जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि शिलाई में विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए सतौन व शिलाई के मध्य कफोटा में विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। इसके इलावा शिलाई सबस्टेशन की क्षमता को दुगना किया जा रहा है।इसके इलावा एक महत्वकांक्षी योजना के तहत सतौन से शिलाई तक समानांतर लाईन डाली जा रही है। जिससे एक सप्लाई लाइन में व्यवधान आने की दशा में दूसरी लाइन से सप्लाई जारी रखी जा सकेगी।
आंज भोज के इलाके में विद्युत समस्या के समाधान के लिए नघेता में अलग सब स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। इस पर ढाई करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर लगाए जा चुके हैं। इससे पूर्व आंज भोज का क्षेत्र विद्युत सप्लाई के लिए पुरुवाला सब स्टेशन पर निर्भर था।ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि पांवटा साहिब के जगतपुर-जोहडों में 4.5 करोड़ की लागत से सब स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। इसके इलावा बद्रीपुर 33 केबी सब स्टेशन के पर 1.5 करोड़, धौलाकुआं सब स्टेशन पर 1.5 करोड़, पुरुवाला सब स्टेशन पर 1.1 करोड़ रुपए खर्च कर इनकी क्षमता का विस्तार किया गया है।
Recent Comments