News portals-सबकी खबर (धर्मशाला )
भविष्य के अध्यापक हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आयोजित टेट परीक्षाओं में फेल हो गए हैं। बता दें कि राज्य भर में आठ विषयों की टेट परीक्षा में कुल 43 हज़ार 291 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें मात्र 12786 ही पास हो पाए हैं।
अगर टेट परीक्षाओं के परसेंटेज की बात की जाए तो रिजल्ट मात्र 26.27 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। नॉन मेडिकल का रिजल्ट तो तो सभी आठ विषयों में से सबसे कम 8.95 प्रतिशत परिणाम दिया है। वहीं, उर्दू में कुल दो ही छात्र प्रदेश भर से पास हो पाए हैं। ऐसे में भविष्य के अध्यापकों पर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आठ विषयों टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी नॉन मेडिकल, मेडिकल, जेबीटी, एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की अध्यापक पात्रता परीक्षा जून-2020 की परीक्षा का आयोजन 25 से 28 अगस्त तक किया गया था। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। उधर, टीजीटी आर्ट्स विषय के एक अभ्यर्थी का परिणाम आरएलडी रखा गया है, जबकि जेबीटी विषय का एक अभ्यर्थी का नकल से संबंधित मामला पाए जाने पर यूएमसी रखा जा रहा है।
उधर, बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टेट का परीक्षा परिणाम पूर्व में भी जारी अस्थायी उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने उपरांत तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम संबंधी अन्य जानकारी के लिए परीक्षार्थी बोर्ड कार्यालय के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
Recent Comments