News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है प्रदेश में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।उपमंडल जवाली के भरमाड़ गांव के 52 वर्षीय होमगार्ड व धर्मशाला के कनेड गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। दोनों व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित थे। होमगार्ड को बुखार व सांस लेने में परेशानी थी। उसे 19 सितंबर को टांडा अस्पताल में भर्ती किया गया था |21 को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। मंगलवार सुबह उसकी अचानक मौत हो गई। किसी कोरोना संक्रमित सुरक्षा कर्मी की प्रदेश में यह पहली मौत है। होमगार्ड के निधन पर डीजीपी संजय कुंडू और पुलिस विभाग ने शोक व्यक्त किया है।
मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमित बिलासपुर के लखनपुर की 73 वर्षीय वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया है। वह बीपी और हृदय रोग से ग्रस्त थी। उधर, टांडा अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। सोलन जिले के बद्दी के 44 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की भी मौत हो गई है।
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में कोरोना पीड़ित महिला की मौत हो गई। महिला की उम्र 67 वर्ष थी। महिला को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में दाखिल किया गया था। महिला को ब्लड प्रेशर और शुगर के अलावा हार्ट की भी बीमारी थी। महिला चौपाल की रहने वाली थी।
Recent Comments