News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में कोरोना लगातार अपने पाव पसार रहा है साथ ही हिमाचल में प्रतिदिन 5 से ज्यादा मौतें हो रही हैं। 15 दिन पहले जहां डेथ रेट 0.8 फीसदी था, वहीं अब 1.3 फीसदी हो गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान के बाद सचिव अमिताभ अवस्थी को स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। अवस्थी पहले पीजीआई में स्वास्थ्य महकमा देख चुके हैं।
एमएस को भी लगातार कोविड सेंटर का दौरा करना होगा। उल्लेखनीय है कि शिमला में दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोविड पॉजिटिव महिला की खुदकुशी के मामले के बाद कोविड केयर केंद्रों में अव्यवस्था उजागर हुई है। सरकार के वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल का अनुभव साझा किया था |
ऐसे में सरकार ने उन पर विश्वास जताया है। मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव ने अफसरों के साथ कोरोना को लेकर बैठक की और अब तक के इंतजाम का फीडबैक लिया। अवस्थी ने कहा कि हिमाचल में कोरोना के टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिला स्तर पर भी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जाएंगे। कोविड सेंटरों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी सेंटर में सेवाएं देंगे।
Recent Comments