News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश के पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की गुरुवार से फर्स्ट टर्म परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की भी फर्स्ट टर्म परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाएगी |छठी से आठवीं कक्षा की अंतिम परीक्षा दस अक्तूबर को होगी। 50 अंकों की परीक्षा के लिए करीब सवा चार लाख विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भेजे जाएंगे।
मोबाइल फोन की सुविधा से वंचित शेष विद्यार्थियों को शिक्षकों की ओर से घर पर प्रश्नपत्र पहुंचाए जाएंगे।विद्यार्थियों को दो घंटे के निर्धारित समय में परीक्षा पूरी कर उत्तर पुस्तिका की फोटो खींचकर व्हाट्सएप के माध्यम से ही शिक्षक को भेजनी होगी। पहली से पांचवीं कक्षा की परीक्षा एक से छह अक्तूबर तक चलेंगी।
17 अक्तूबर तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। जो विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें शिक्षक घर जाकर प्रश्नपत्र मुहैया करवाएंगे। जो विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा करेंगे। उन्हें फोटो भेजने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को अपने अभिभावकों के माध्यम से स्कूलों में भी जमा करवाना होगा।26 सितंबर तक करवाई गई ऑनलाइन पढ़ाई के आधार पर ही परीक्षा होगी।
छठी से आठवीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है | जो की इस प्रकार है पहली से आठवीं हिंदी एक अक्तूबर को, पहली से आठवीं गणित तीन अक्तूबर को, पहली से आठवीं अंग्रेजी पांच अक्तूबर को ,पहली से आठवीं ईवीएस/विज्ञान छह अक्तूबर को ,छठी से आठवीं सामाजिक विज्ञान सात अक्तूबर को , छठी से आठवीं संस्कृत आठ अक्तूबर को ,छठी से आठवीं ड्राइंग नौ अक्तूबर को ,छठी से आठवीं हिमाचल लोक संस्कृति दस अक्तूबर को होनी है |
Recent Comments