News portals -सबकी खबर (पांवटा साहिब)
हाथरस दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर पांवटा में कैंडल मार्च निकाला गया |बुधवार देर की सायं देहरादून पांवटा एनएच-07 के वाई प्वाइंट पर पांवटा के दर्जनों लोग एकत्र हुए। मोमबत्तियां रोशन करके सभी ने कैंडल मार्च चौक पर निकाला। सभी ने दुष्कर्म पीड़िता की दिवगंत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। इस दौरान मासूम बेटी को न्याय देने और बलात्कारियों को फांसी देने की मांग की।
देर शाम को पांवटा के वाई प्वांइट शहीद स्मारक के समीप से कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में शामिल व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिदंर सिंह, स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस के नेता जगदीश चौधरी व समाजसेवी ओपी कटारिया ने कहा कि हाथरस गैंगरेप में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया हैं। योगी सरकार के राज में उत्तर प्रदेश में बेटियां-महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं
और उनके साथ लगातार अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। हाथरस जिले में हैवानियत की शिकार हुई दुष्कर्म पीड़िता की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत होने से सभी बेहद आहत है। पांवटा में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी।
साथ ही केंद्र और यूपी राज्य सरकार से मांग की कि इस जघन्य मामले के सभी आरोपितों को मृत्युदंड दिलाया जाए। कैंडल मार्च में व्यापार मंडल पांवटा के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी, स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश चौधरी, पांवटा नगर परिषद कमेटी कि पार्षद हरविंदर कौर, चन्दरजोत सिंह, ढिल्लो, समाजसेवी ओपी कटारिया, रविन्द्र सिंह, संदीप बत्रा, मोहन सिंह, दिनेश कुमार, शामलाल, हरीश चौधरी, प्रेम कुमार , दिनेश कनोजिया, हरप्रीत सिंह, मनोज कुमार व अमित कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।
Recent Comments