News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
सिरमौर जिला के नाहन के वाल्मीकि नगर के 62 वर्षीय व्यक्ति की आईजीएमसी शिमला में कोरोना से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक संबंधित व्यक्ति के शव को जिला रेडक्रॉस सोसायटी की एंबुलेंस में कोरोना के तमाम प्रोटोकॉल के तहत नाहन पहुंचाया गया जहां पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति जिला सिरमौर के डेडिकेटिड कोविड अस्पताल सराहां में निगरानी में था जहां से 27 सितंबर को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया था। यहां पर दो दिन के निगरानी के बाद बुधवार सुबह संबंधित व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। उधर एक अन्य मामले में पांवटा साहिब के एक व्यक्ति की देहरादून में कोरोना से मृत्यु हुई है, परंतु उक्त व्यक्ति की टेस्टिंग व मृत्यु देहरादून में ही मानी जा रही है।
इसके अलावा जिला सिरमौर के लिए बुधवार का दिन पिछले करीब दो माह से कोरोना के मामले में सबसे राहत भरा रहा। सिरमौर जिला के विभिन्न हिस्सों से डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन की कोविड-19 की लैब में 57 सैंपल जांच को रखे गए थे, जिनमें से 56 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। केवल एक मामला कोरोना पॉजिटिव का बुधवार को सामने आया है।
इसमें नाहन शहर के रामकुंडी क्षेत्र की 34 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल बुधवार का दिन जिला सिरमौर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरा रहा है। जिला सिरमौर में यदि कोरोना पॉजिटिव के कुल मामलों की बात की जाए तो सिरमौर जिला में अब कोरोना पॉजिटिव के कुल मामले 1809 हो चुके हैं।
Recent Comments