अवैध रूप से ले जाई जा रही थी 46 पेटियां व 116 बोतलें
News portals-सबक खबर (संगड़ाह)
पुलिस उपाधीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार तड़के संगड़ाह पुलिस द्वारा गश्त के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही 46 पेटी व 116 बोतल शराब पकड़ी गई। डीएसपी द्वारा शराब के कारोबार से जुड़े एक शख्स द्वारा पिकअप में ले जाई जा रही 6 लाख 23 हजार 760 मिलीलीटर शराब के दस्तावेज की जांच की गई, तो इसमें 4,30,320 मिलीलीटर शराब अवैध पाई गई। तेजतर्रार युवा डीएसपी शक्ति सिंह अपनी टीम के साथ गत मध्य रात्रि के बाद मंडोली के समीप गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान हरिपुरधार की ओर जा रही एक पिक-अप को निरीक्षण के लिए रोका गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि, उक्त गाड़ी में शराब भरी पड़ी है। डीएसपी ने शराब ले जा रहे चालक रणजीत शर्मा से संबंधित कागजात मांगे जिसमें शराब का मिलान सही नहीं पाया गया। गांधी जयंती से पहले परमिट में दर्शाई गई शराब की मात्रा से अधिक मात्रा में शराब अवैध रूप से ले जाई जा रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब ले जाने के परमिट की अवधि भी रात्रि 11 बजे समाप्त हो गई थी । शराब ले जाने का परमिट मैसर्स कवर खंड पार्टनर के नाम पाया गया। गाड़ी में विभिन्न लेवल जिसमें रॉयल स्टैग, मैजिक मोमेंट फ्लेवर, वोडका, ऑल सीजन व्हिस्की, मैकडॉवेल इंपीरियल ब्लू व ऑफिसर चॉइस के अलावा विभिन्न ब्रांडों की बियर की बोतलें पाई गई। जानकारी के मुताबिक दूसरी बार यहां इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई।
गौरतलब है कि, कोविड-19 के दौरान संगड़ाह पुलिस का कार्य सराहनीय रहा। यहां पर बेलगाम चालकों, बिना मास्क के घूम रहे लोगों के अलावा शरारती तत्वों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि, गश्त के दौरान 46 पेटी व 116 बोतल अवैध शराब पकड़ी गई। पिक-अप एचपी-09सी-7759 के चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Recent Comments