News portals-सबकी खबर (नाहन )
केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के विरोध में कांग्रेस कमेटी नाहन द्वारा शुक्रवार को किसान रोष रैली का आयोजन किया गया। जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष योगेष गुप्ता एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष इकबाल चौधरी की अगवाई में जिला के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों ने अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर कांशीवाला मंडी से नाहन शहर होते हुए डीसी आफिस तक व्यापक किसान रोष रैली निकाली। वहीं केंद्र सरकार के कृषि बिल को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान यहां हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें अब जिला के प्रत्येक गांव में जाकर किसानों के हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।
इस दौरान किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि किसान विरोधी बिल को लेकर गांव-गांव में जाकर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसान विरोधी बिल किसानों के लिए भारी तकलीफों वाला साबित होने वाला है।
किसान रैली प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से विश्वराज चौहान, चैन सिंह, आशिक मोहम्मद, वीरेंद्र पासी, ओम लाल, नैन सिंह, उपमा धीमान, प्रेम चुड़न, इम्तियाज, बलवंत सिंह, कैप्टन सलीम, रामपाल, अनिल चौधरी, दिनेश ठाकुर, कर्मदीप, बॉबी अहमद, फिरोज जमाल, नासिर, दिनेश भट्ट, बिट्टू, फकीर मोहम्मद इत्यादि दर्जनों किसानों के प्रमुखों ने भाग लेते हुए केंद्र सरकार के पारित कृषि बिल को लेकर व्यापक धरना-प्रदर्शन एवं ट्रैक्टर रैली निकाल कर इस बिल का पुरजोर विरोध किया।
Recent Comments